देहरादून: 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती को मनाये जानेे के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रट सभागार में कार्यक्रमं की रूपरेखा निर्धारण बैठक आहूत की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2015 गंाधी जयंती के अवसर पर प्रातः 8 बजे सभी राजकीय/गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा इसके पश्चात एक बडे हाल में गांधी जी की चित्र के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्र का अनावरण करते हुए माल्यार्पण किया जाए और उसके बाद गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए तथा जनपद के सभी प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में गांधी जयंती कार्यक्रम के दौरान गांधी धुन विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधी (अन्त्योदय) की उनकी अवधारणा भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाए। कार्यक्रम के दौरान गांधी धुन का भी गायन किया जाएगा तथा कलक्ट्रेट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु सहायक निदेशक सूचना बी0पी0 घिल्डियाल एवं संगीत अध्यापिका सुश्री सीमा रस्तोगी के संयोजन में रातधुन एवं भजनों का गायन किया जायेगा।
बैठक में उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर 2015 को प्रातः 7 बजेे एस्लेहाल से मसूरी बाईपास तक क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन नगर मजिस्ट्रेट व जिला क्रीड़ा अधिकारी के संयोजन में किया जायेगा तथा पुलिस अधीक्षक नगर क्रास कन्ट्री दौड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे एवं मुख्य चिकित्साधिकारी दौड़ के दौरान एम्बुलेन्स एवं दवाई व्यवस्था सुनिश्चित करंेगे। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया है कि एक दिन पूर्व क्राॅस कंट्री रूट का निरीक्षण पुलिस को साथ लेकर किया जाए जिससे कोई दुर्घटना न होने पाए।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे जिला शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करायेगें जो गंाधी पार्क मेें आकर समाप्त होगी। बच्चों को मिठाई का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी व हलवाई एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा और गंाधी जी के जीवन संघर्ष, देश सेवा आदि विषयों पर स्कूलों और कालेजों में गंाधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार तथा गाधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी, जिसमेें जातिगत भेदभाव न करते हुए समाज में समानता और समरसता लाने पर बल दिया जायेगा। तथा मानव अधिकारों की सुरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीडन को समाप्त करने के प्रति शासन की प्रतिबद्वता से जन-साधारण को अवगत कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को ही प्रातः 9 बजे सामूहिक रूप से गंाधी पार्क में प्रार्थना सभा, चरखा कातने, राम धुन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, जिसमें वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम व उप जिलाधिकारी देहरादून सहयोग देगें। प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक जिला कारागार में कैदियों की ब्लड जांच की जायेगी जिसके लिए चिकित्सकों की टीम जिला कारागार में मौजूद रहेगी। इसके साथ ही कुष्ठ आश्रम चन्द्र नगर में फल एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम चन्द्र गुप्त विक्रम व व्यापार मण्डल के सहयोग से किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक चन्द्रगुप्त विक्रम होंगे। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बाल सुधार गृह में फल वितरण का कार्यक्रम जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा किया जायेगा। इस दिन पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान भी नगर निगम के द्वारा चलाया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मलिन बस्तियों आदि में विशेष सफाई अभियान एक सप्ताह पूर्व से चलाया जाए। गंाधी जयन्ती के दिन सम्पूर्ण जनपद में पूर्ण मद्य निषेद्य रहेगा। उन्हांेने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि 1 अक्टूबर 2015 की रात्रि 10 बजे से 3 अक्टूबर के प्रातः 10 बजे तक सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकाने पूर्ण रूप से बन्द रहें व किसी भी प्र्रकार की मदिरा का विक्रय न हो, जिसके लिए आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में उत्तरदायी रहेगें। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को अपने स्तर से समुचित निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।