नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि “ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं भारत और दुनियाभर में रहने वाले अपने मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि इस पर्व को एक ऐसे अवसर के तौर पर मनाएं जहां हम अपनी खुशियों और संसाधनों को वंचित, पीड़ित और जरूरतमंद लोगों के साथ साझा कर सकें।
मैं कामना करता हूं कि हमारी मिश्रित सभ्यता के इस जश्न में ईद-उल-जुहा भारत के सभी समुदायों और क्षेत्रों को साथ लाएगा।