लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने धान क्रय के पूर्व किसानों के पंजीकरण की तारीख 15 नवम्बर तक के लिए बढ़ा दी है। खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में केन्द्रीयपूल के तहत न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के लिए धान क्रय हेतु पंजीयन की अन्तिम तारीख पहले 15 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी, जिसे अब 15 नवम्बर तक के लिए बढ़ाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल धान बेचने वाले किसानों की संख्या के सापेक्ष इस वर्ष हुये किसानों का पंजीकरण केवल 45.57 प्रतिशत है, जो काफी कम है। इसी के सापेक्ष किसानों की सुविधा के दृष्टिगत किसानों के पंजीकरण की अवधि बढ़ायी गयी है।
इस सम्बन्ध प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों तथा सभी सम्भागीय खाद्य नियंत्रकों को किसान पंजीयन के लिए अपने-अपने सम्भागों व जनपदों में विशेष कार्यशाला आयोजित कराते हुये किसान पंजीकरण अधिक से अधिक संख्या में सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए गये हैं, ताकि अधिक से अधिक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ दिया जा सके।