लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विजयादशमी पर्व पर बधाई देते हुए कहा है कि अन्याय और अहंकार की ताकतें हमेशा पराजित होती है। न्याय और सत्य की जीत होती है। विजयादशमी पर्व का यही संदेश है कि समाज को तोड़ने और सामाजिक सौहार्द को हानि पहंुचाने वाली ताकतों का प्रतिरोध हर स्तर पर होना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि हमें विजयादशमी का पर्व मिलजुलकर मनाना चाहिए। अन्याय, अनीति और उत्पीड़न करने वाले को समाज कभी मान सम्मान नहीं देता है।