मुरादाबाद: रियाल के मुकाबले गिरते रुपये ने हज का सफर महंगा कर दिया है। हजयात्रियों को उड़ान किराया से लेकर रिहायश का भी अतिरिक्त खर्च बर्दाश्त करना होगा। हज कमेटी ने भी अतिरिक्त रकम जमा करने पर रुपये में गिरावट की वजह पेश की है।
सफर हज-2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मुकद्दस हज के ख्वाहिशमंद 17 नवंबर तक आन लाइन या फिर आफ लाइन दरख्वास्त दे सकते हैं। इसके बाद हज कमेटी लाटरी सिस्टम से दरख्वास्त को मंजूर करेगी। दूसरी तरफ रुपये में गिरावट के चलते हज का सफर पिछले साल की बनिस्बत महंगा होगा।
अबकी बार आजमीनों को लखनउ से उड़ान पर 6495 रुपये, वाराणसी से उड़ान पर 7360 रुपये, दिल्ली से उड़ान पर 5825 रुपये अतिरिक्त वहन करना होगा। रुपये में गिरावट के चलते हवाई यात्रा किराया के साथ ही रिहायश किराया भी महंगा होगा। उधर रियाल के मुकाबले भी रुपया गिरा है। इससे आजमीनों का सफर हज के दौरान अरकान अदा करने से लेकर निजी खर्च भी महंगा होगा।