इंग्लैंड की गोल्फ खिलाड़ी बेकी मॉर्गन ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए हीरो वुमेंस इंडिया ओपन (एचडब्ल्यूआईओ) का खिताब अपने नाम किया। मॉर्गन कुल आठ बार एचडब्ल्यूआईओ में भाग ले चुकी हैं। नौवीं बार प्रयास करने के बाद सफलता उनके हाथ लगी।
जीत के बाद 44 वर्षीय मॉर्गन ने कहा, ‘मुझे हमेशा से भारत के बारे में हर चीज पसंद आई है और इसलिए मैं हर बार यहां वापस आई हूं। मैं कई बार जीत के करीब पहुंची और इस बार खिताब जीतने में कामयाब हो पाई।’ मॉर्गन 2011 में तीसरे और 2015 में दूसरे पायदान पर रही थीं। न्यूज स्त्रोत आईएएनएस