गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-24 पर श्री अमित सिंह निवासी 15 त्रिमूर्ति नागपुर महाराष्ट ने तहरीरी सूचना दी कि उनकी बहन अर्चना उम्र 41 वर्ष कार निर्माता कम्पनी होण्डा कार्स प्रा0लि0 गे्रटर नोएडा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी, की अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके आवास सी-95/बी-10 उदयगिरि 2 सेक्टर 34 नोएडा में हत्या कर घर से एक लैपटाप, एक आईपैड, एक मोबाइल फोन व एक कलाई घड़ी चोरी कर ली गयी है।
इस सूचना पर थाना सेक्टर 24 पर मु0अ0सं0 807/15 धारा 302/382 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 27/28-09-2015 को रात्रि में थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान अभियुक्त संदीप सिसोदिया को मोरना सिटी सेन्टर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मृतका का लैपटाप, आईपैड, मोबाइल फोन, एक घड़ी बरामद हुई। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह मृतका के साथ चालक था जिसे संदिग्ध गतिविधियों के कारण नौकरी से हटा दिया था। अभियुक्त मृतका के घर अपने पैसे लेने गया था। पूरे पैसे नहीं मिलने के कारण वह गला दबाकर हत्या कर उनका सामान उठा ले गया था। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संदीप निवासी दादोपुर खटाना थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी
1- लैपटाप
2-आईपैड
3-मोबाइल फोन व एक घड़ी