लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अमृतसर रेल हादसा में प्रदेश के प्रभावित व्यक्तियों व उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। यह जानकारी राहत आयुक्त श्री संजय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर अमृतसर, पंजाब में विजयादशमी के दिन हुए रेल हादसे में मृतक तथा घायल व गुमशुदा व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को सहायता पहुंचाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री संजय ने बताया कि अमृतसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में अब तक उत्तर प्रदेश से 10 व्यक्ति चिन्हित किये गये हैं।
राहत आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पंजाब सरकार के अधिकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है, जिससे मृतकों के शव को उनके निवास स्थान तक निःशुल्क पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही घायल व्यक्तियों का पंजाब सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 का अगर कोई व्यक्ति इस हादसे के बाद से लापता है तो उनके परिजन राहत आयुक्त कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी बात दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए राहत आयुक्त कार्यालय -0522-2237515, आपदा प्रबंध प्राधिकरण, उ0प्र0 0522-2306882, टी.पी. गुप्ता, परियोजना प्रबंधक-9415445038 तथा हिमांशु, अपर आयुक्त अमृतसर-09501200927 से सम्पर्क कर सकते हैं।
राहत आयुक्त, श्री संजय ने बताया कि प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को पंजाब सरकार द्वारा 05-05 लाख रुपये तथा केन्द्र सरकार द्वारा 02-02 लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल व्यक्ति को पंजाब सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा 50-50 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार उ0प्र0 के 10 मृतकों में सर्वश्री गिरीन्द्र, पवन कुमार, वृजभान राम, राम मिलन निषाद, प्रदीप सिंह, सार्थक कुशवाहा, दिनेश, प्रीती, अभिषेक तथा दीपक शामिल हैं।