राज्य कर विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जीएसटी जमा न करने पर एसटीएफ ने दून संभाग में आठ फर्मों के खिलाफ कार्रवाई कर 25 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। इसमें दो बिल्डर भी शामिल हैं। वहीं, प्रदेश भर में 38 फर्मों पर भी जीएसटी चोरी करने पर शिकंजा कसेगा। जिसमें करीब 22.37 करोड़ टैक्स चोरी किया गया।
ई-वे बिल के माध्यम से माल आयात करने वाली इन फर्मों के कारोबार व टैक्स संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। एसटीएफ ने पाया कि फर्मों द्वारा टैक्स रिटर्न जीएसटीआर-3 बी नहीं भरा जा रहा है और न ही कोई टैक्स जमा किया जा रहा है।
ई-वे बिलों की डिटेल और जीएसटीआर-2 ए की जांच पड़ताल पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। जांच के दौरान व्यापारियों ने टैक्स चोरी को स्वीकार करते हुए दो-तीन दिनों में टैक्स जमा करने की मोहलत मांगी है। कार्रवाई में सहायक आयुक्त जयदीप सिंह रावत, मोहम्मद इमरान, एसटीओ उमेश दुबे व अन्य अधिकारी मौजूद थे