वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, वह विश्व की विभिन्न टी20 लीग्स में खेलना जारी रखेंगे।
ब्रावो ने कहा कि आज मैं क्रिकेट की दुनिया को बताना चाहता हूं कि मैंने आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से से अलविदा लेने का फैसला किया है। 14 साल पहले मैंने वेस्ट इंडीज के लिए डेब्यू किया था।
लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2004 में मरून कैप पहनकर मैं मैदान पर उतरा। जो जोश और जुनून मुझे उस समय महसूस हुआ था वह पूरे करियर में मेरे साथ रहा।
2004 में किया था डेब्यू .
35 साल के ऑलराउंडर ने 2004 में डेब्यू किया और 14 साल के अपने करियर में 40 टेस्ट, 164 वन-डे और 66 टी20 इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व किया। ब्रावो ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दो साल पहले यानी सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
2010 में खेला था आखिरी टेस्ट
ब्रावो ने अपना आखिरी टेस्ट 2010 में खेला था और पिछले कुछ वर्षों से वह टी20 विशेषज्ञ कहलाने लगे हैं। उन्हें मैदान पर अनोखे अंदाज में जश्न मनाने के लिए भी जाना जाता है।
Dwayne Bravo announces international retirement!
He wants to 'leave the international arena for the next generation of players' and 'preserve my longevity as a professional cricketer'.
➡️ https://t.co/ThaYHkfdWB pic.twitter.com/QOqgVX7yRp
— ICC (@ICC) October 25, 2018
सफल ऑलराउंडर ब्रावो
ब्रावो ने टेस्ट में तीन शतकों की मदद से 2200 रन बनाए और 86 विकेट लिए। वन-डे में उन्होंने 2968 रन बनाए और 199 विकेट लिए। ब्रावो ने कहा, ‘मैं अपनी सफलता के पीछे असंख्य लोगों को धन्यवाद देता हूं, विशेषकर अपनी परिवार और क्यूपीसीसी का जहां छोटी उम्र में मैंने अपनी शैली विकसित की।