मेड्रिड: स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के स्टार फारवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन को मानना है कि एफसी बार्सिलोना की टीम लीग में लियोनेल मेसी के बिना भी चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड को मात दे सकती है। इन दोनों क्लबों के बीच होने वाले मुकाबलों को एल क्लासिको कहा जाता है। ग्रीजमैन ने फ्रांस की टीम के साथ इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब जीता था लेकिन एटलेटिको के लिए इस सीजन वह अपने शानदार फॉर्म को दोहरा नहीं पाए हैं।
‘ईएसपीएन’ ने ग्रीजमैन के हवाले से बताया, “अन्य सभी एल क्लासिको की तरह यह मैच भी दमदार होगा। मेसी का बार्सिलोना के लिए न होना दुखद है लेकिन उनके पास अभी भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच जिता सकते हैं। मेड्रिड को बीच आगे बढ़ने के लिए जीत की जरूरत है, मुकाबला कड़ा होगा।”
बार्सिलोना की टीम 18 अंकों के साथ गोल अंतर के आधार पर शीर्ष पर बनी हुई है जबकि नए कोच जुलेन लोप्तेगुई के मार्गदर्शन में रियल सातवें स्थान पर काबिज है। रियल के कुल 14 अंक हैं और उसे तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं।