मुंबई: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है| यशराज बैनर जिस तरीके से फिल्म के प्रचार करने में व्यस्त हैं, ऐसा लगता है कि यह फिल्म पिछले सभी कमाऊ फिल्मों का मुहतोड़ जवाब देगा|
इस फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर रिलीज़ की जा रही है| बॉलीवुड की गलियारों से खबर आ रही है कि फिल्म को केवल भारत में 5000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज़ किया जायेगा| हम आपके साथ मजाक करने के मूड में नहीं हैं दरअसल ट्रेंड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने सोशल अकाउंट के जरिये जानकारी दी है|
Xclusiv info on #ThugsOfHindostan…
Run time: 2 hours, 44 minutes, 30 seconds.
Screen count: YRF will go really wide this time… As of now, #TOH will release in 5000+ screens *in India* alone… 4500-4600 screens in #Hindi… Balance screens in #Tamil and #Telugu… #TOH pic.twitter.com/KCFRzPb0Kt— taran adarsh (@taran_adarsh) October 26, 2018
5000 स्क्रीन्स में से 4500-4600 स्क्रीन्स केवल हिन्दी भाषी क्षेत्रों में और बाकी की बची हुई स्क्रीन्स तमिल और तेलुगु भाषा के क्षेत्रों में रिलीज़ होग| अगर फिल्म की इंटरनेशनल रिलीज की बात करें तो ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ भारत की सबसे बड़ी इंटरनेशनल रिलीज होगी|
अब विदेशों में कितने स्क्रीन्स पर यह फिल्म रिलीज़होगी यह अगले सप्ताह पता चल जायेगा| अगर यशराज बैनर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ विदेशों में भी बड़े स्तर पर रिलीज़करता है तो यह अब तक की सबसे महंगी और कमाऊ फिल्म साबित होगी|