यूपी के आजमगढ़ में एक वृद्ध की लाश की पोखरे में मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर वहां भीड़ जुट गई। वृद्ध के शरीर पर मामूली चोट के निशान थे। पुलिस जांच में पता चला कि वृद्ध बेची गई जमीन का पैसा लेने के लिए निकला था।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में लाश मिलने के बाद पुलिस ने पहचान के लिए घर वालों को मौके पर बुलाया। वृद्ध के भाई ने तहरीर देकर थाने में दो लोगों को नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
पुलिस की सूचना पर मृतक का भाई रिजवान खान और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने लाश की शिनाख्त की। मृतक वृद्ध नन्हें उर्फ इरफान खान (65) जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के कासिमपुर मुहल्ला के वार्ड नंबर सात का निवासी था।
रिजवान ने बताया कि नन्हें की शादी हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी। वह रिजवान के परिवार के साथ रहता था। नन्हें ने अपनी जमीन का बैनामा किया था, लेकिन रुपये नहीं मिल सके थे। शुक्रवार की दोपहर नन्हें जमीन खरीदने वाले से रुपये मांगने के लिए निकला हुआ था।
सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रिजवान की तहरीर के आधार पर दीदारगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर शरफराज सहित दो लोगों को नामजद और एक अज्ञात को आरोपित किया है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी गई है। रिपोर्ट के जरिए मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अमर उजाला