यूपी के अमेठी में चांद दिखना शुरू हो गया है। अमेठी मेंमहिलाओं ने चांद को देखकर करवाचौथ का व्रत तोड़ा कार्तिक मास में पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में चौथे दिन करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है आज के दिन विवाहित महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना से व्रत करती हैं।
फलों का रस व मिष्ठान खाकर तोडा व्रत
अमेठी के मुसाफिरखाना के गाँव पूरे पंडा रनजीत पुर में महिलाओं ने चाँद का दीदार कर अपने पति के हाथों फलों का रस व मिष्ठान खाकर ब्रत तोडा जिन लोगों की सगाई करवाचौथ से पहले हो जाती है वे और नवविवाहित महिलाएं भी अपने पति या प्रेमी के लिए करवाचौथ का पर्व मनाते हैं।
साथ पति भी इस मौके पर अपने हाथ से पानी पिलाकर उसका व्रत तोड़वाते हैं अपनी पत्नी के प्रति ज्यादा प्यार जताने वाले कुछ पति भी आज के दिन व्रत रखते हैं कुछ देर पहले महिलाएं बड़ी बेसब्री से चांद के दीदार का इंतजार कर रही थी।