देहरादून: विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम को छत्तीसगढ़ की टीम ने एक पारी और 26 रन से करारी शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ की पहली पारी में 302 रन के जवाब में उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 94 और दूसरी पारी में 182 रन पर आउट हो गई। उत्तराखंड का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक विकेट पर नहीं टिक पाया।
रायपुर (छत्तीसगढ़) के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सोमवार को उत्तराखंड ने रविवार के अपने स्कोर दो विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविवार के अविजित बल्लेबाज अनुज गिरी अपने स्कोर में पांच रन जोड़कर 31 रन पर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान दिव्यम रावत और शाश्वत डंगवाल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
शाश्वत ने 39 और दिव्यम ने 24 रन बनाए। पूर्वांश ध्रुव 22 रन बनाकर आउट हो गए। पूर्वांश के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच पाया और पूरी टीम 82.1 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई।
इससे पहले उत्तराखंड ने पहली पारी में 42.1 ओवर में 94 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने 102 ओवर में नौ विकेट खोकर 302 रन बनाए और उसके बाद पारी घोषित कर दी।
पहली पारी के आधार पर छत्तीसगढ़ ने 208 रन की बढ़त हासिल की। सोमवार को दूसरी पारी में उत्तराखंड ने 30.4 ओवर में 67 रन पर दो विकेट गंवा दिए। युवराज चौहान ने 26 और अशर खान ने पांच रन बनाए।