प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 के 40वे मुक़ाबले में आज पटना लेग में तेलुगु टाइटंस का सामना मेजबान पटना पाइरेट्स से हुआ। पटना में आज हुए इस दूसरे मुक़ाबले में तेलुगु टाइटंस ने पटना को 53-32 से हराकर सीजन 6 की चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही तेलुगु टाइटंस ज़ोन बी की अंक तालिका में 21 अंको के साथ पहले नंबर पर पहुँच गयी है।
तेलुगु टाइटंस के राहुल चौधरी और पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल पर इस मुकाबले में सबकी निगाहें थी। लेकिन इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल अपने नाम के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पाए और मैच में सिर्फ 4 रेड पॉइंट ही ले पाए। वहीं राहुल चौधरी ने ख़राब फॉर्म से उभरते हुए मैच में परफेक्ट टेन लगाते हुए 17 रेड पॉइंट्स लिए।
तेलुगु टाइटंस की ओर से राहुल चौधरी के अलावा विशाल भारद्वाज ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई फाई लगाया और मैच में 7 टैकल पॉइंट्स लिए। वही निशांत सालुंके ने भी मैच में 7 पॉइंट लिए। पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल के विफल हो जाने के बाद विकास जगलान ने टीम को संभाला और मैच में पटना पाइरेट्स की तरफ से सर्वाधिक 9 रेड पॉइंट्स लिए।