नई दिल्ली: अमृतसर रेल हादसे की जांच से इंकार कर चुकी भारतीय रेल अब इस मामले की जांच कराने के लिए तैयार हो गई है। चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CCRS) लखनऊ अमृतसर ट्रेन हादसे की जांच करेगा। बता दें कि, 19 अक्टूबर को दशहरे पर हुए रेल हादसे में तकरीबन 60 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 लोग घायल हो गए थे।
इस हादसे में इन मौतों को लेकर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। वहीं अब घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) लखनऊ पूछताछ करेंगे। गौरतलब है कि, पिछले महीने की 19 तारीख को हुए हादसे के एक दिन बाद रेलवे ने इसे अतिक्रमण का मामला करार दिया था।
रेलवे अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने 23 अक्टूबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी और ऐसी जांच कराने की मांग की थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने औजला के आग्रह और अन्य तथ्यों, परिस्थितियों और वैधानिक प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से, ऐसे मामलों में रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त से जांच कराना जरूरी नहीं होता है, लेकिन यह अनुचित भी नहीं है। लखनऊ के मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त को मामले में उन परिस्थितयों की जांच करने को कहा गया है जिस कारण यह हादसा हुआ था। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने बताया था कि अमृतसर रेल हादसे में हुई मौतों को लेकर रेलवे पुलिस के साथ केस दर्ज कर लिया है source: oneindia