जयपुर: राजस्थान को एक बार फिर नेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। जगतपुरा शूटिंग रेंज पर 16 नवंबर से तीन दिसंबर तक 62वीं नेशनल निशानेबाजी प्रतियोगिता होगी।
राज्य निशानेबाजी संघ के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि 2015 व 2016 में भी यहां दो नेशनल चैंपियनशिप हुई थी। इस बार भी देश के नामी शूटर्स यहां पर हिस्सा लेंगे। कोरानी ने बताया कि ओलंपियन मानवजीत संधु, कायनान चेनई, जोरावर सिंह, अनवर सुल्तान के अलावा राजस्थान के अनंतजीत सिंह, मानवादित्य सिंह व अली अमन यहां खेलेंगे। इस बीच राजस्थान के शूटर्स ने नॉर्थ जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता में का शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थानी शूटर्स ने 3 स्वर्ण, 4 रजत जीते व 9 कांस्य पदक जीते।