मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरूख ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा किंग खान को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनसे कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में मिलने की इच्छा जताई।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “आपको जन्मदिन की बधाई शाहरुख। हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। ममता बनर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि आप बंगाल के ब्रैंड एंबैसडर हैं।
केआईएफएफ में शाहरुख खान की उपस्थिति के बारे में ममता ने कहा, “आप अपनी फिल्मों के साथ हमारा मनोरंजन करते रहें और अपने जीवन में सफलाएं हासिल करें। हम जल्द ही कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2018 में मिलेंगे। कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव की शुरुआत 10 नवंबर को होगी और इसका समापन 17 नवंबर को होगा।