मीरजापुर: कस्बा व थाना चील्ह क्षेत्र में रोड पर पूर्व प्रधान झन्नू लाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके संबंध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0 1836/15 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
विवेचना से प्रकाश में आया कि दिनांक 25/26.09.2015 की रात्रि पूर्व प्रधान झन्नू लाल निषाद अपने करीबी कमलेश यादव के ट्यूवबेल पर पार्टी में गये हुए थे । रात्रि में पार्टी से खाना खा पीकर वापस घर जा रहे थे कि ज्वाला जायसवाल की गली में उसके घर के सामने गोली मारकर गुड्डू यादव व आकाश यादव द्वारा हत्या कर दी गयी। पंचायत चुनाव में बीडीसी सदस्य हेतु गुड्डू यादव खड़े थे । जिसके विरूद्ध मृतक ने कमलेश यादव को खड़ा किया था ।
दिनांक 01-10-2015 को पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों का गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा 02 मोटरसायकिले बरामद हुई। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. गुड्डू यादव उर्फ सुरेश यादव निवासी मलाधरपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
2. आकाश यादव निवासी जगदीशपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
बरामदगी
1-02 अदद मोटरसायकिल,
2-01 अदद 12 बोर देशी तमंचा व 02 अदद जीवित कारतूस।