नई दिल्ली: धनतेरस के दिन दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. हजारों वाहन घंटों से जाम में फंसी हुई है. महिपालपुर से लेकर गुरुग्राम के उद्योग विहार तक भारी जाम लगा हुआ है. दिवाली को लेकर छुट्टी मंगलवार से शुरू हो रही है, जिसकी वजह से ऑफिस का आज आखिरी दिन है. धनतेरस की वजह से ज्यादातर लोग ऑफिस पहुंचे हैं, क्योंकि गिफ्ट लेने-देने का आज आखिरी दिन है. बता दें यह टोल रोड है, जिसकी वजह से वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जाम खुलने में कम से कम दो घंटे का वक्त लगेगा.
गुरुग्राम से दिल्ली आने का रास्ता पूरी तरह से जाम है. उद्योग विहार इलाके में गाड़ियों के रेंगने तक की जगह नहीं है. बाजार होने की वजह से वहां लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है. उद्योग विहार से आगे बढ़ने पर इफको चौक पर भी भारी जाम लगा हुआ है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से जाम को लेकर पहले से तैयारी नहीं की गई थी.
जानकारी के मुताबिक, धौलाकुआं से गुरुग्राम की तरफ जाने वाली सड़क पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि महिपालपुर के पास एक DTC बस के खराब होने की वजह से लंबा जाम लगा हुआ है. इसके अलावा दिल्ली के सरिता विहार से बदरपुर के रास्ते पर भी एक बस के खराब हो जाने की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है. यह बस मोहन एस्टेट के पास खराब हुई है. Zee