मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट और मुकेश भट्ट बहुत जल्द नोटबंदी पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे है। आपको बता दे की महेश भट्ट और मुकेश भट्ट अपने बैनर विशेष फिल्मस के तहत नोटबंदी पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो नोटबंदी पर बनने वाली यह फिल्म कॉमेडी होगी और इसमें उस दौरान हुई घटनाओं को पूर्ण्तः दिखाया जाएगा।
ऐसा बताया जाता है कि इस फिल्म का पूरा आईडिया विशेष भट्ट और उनकी टीम का है। अभी फिल्म की स्टार कास्ट और बाकी की घोषणा नहीं नहीं हुई है और वह बहुत जल्द इसकी घोषणा करने वाले हैं और यह फिल्म जल्द शूट होना शुरू होगी। आपको बता दे की भट्ट कैंप इन दिनों सड़क-2 बनाने में व्यक्त हैं। फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर होंगे। यह फिल्म सड़क की सीक्वल है।