नानकमत्ता/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्यार एवं स्नेह का रास्ता दिखाने वाले गुरू नानक देव को प्रणाम करते हुए कहा कि तराई की धरती विकास की धरती है। इस धरती ने सारे मुल्क को तरक्की का रास्ता दिखाया है। उत्तराखण्ड की धरती महापुरूषों की धरती है। महापुरूषो ने तरककी का जो रास्ता बनाया उसी का परिणाम है कि उत्तराखण्ड की देश में एक अलग पहचान है।
पंजाब एक ऐसा राज्य है, जो देश को कृषि के विकास की राह दिखाता है लेकिन उत्तराखण्ड के तराई के किसानों व तराई में स्थित जीबी पंत कृषि एव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने पंजाब को भी कृषि के विकास का रास्ता दिखाया है। उन्होने रायसिक्ख का आह्वान किया कि हमें बाटने वाली ताकतों से चैकन्ना रहना है और भाईचारे को मजबूत बनाना है। यह तराई क्षेत्र एक छोटा हिन्दुस्तान है और इसे इसी रूप में बनाये रखना है। गुरूनानक के प्रेम व मोहब्बत के संदेश को पूरे विश्व में फैलाना है।
राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल विडौरा, मझौला, नानकमत्ता में राय सिक्खों के सम्मेलन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ है, गन्ने के भुगतान में केन्द्र सरकार की उपेक्षा की वजह से कठिनाई हो रही है लेकिन फिर भी हम अपने संसाधनांें से नवम्बर माह तक गन्ना किसानों का 75 से 80 प्रतिशत तक का बकाया भुगतान कर देंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति के कारण निर्यात बन्द होने से किसानों को बासमती धान की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है। उन्होंने जलाशय के किनारे रहने वाले राय सिक्खों को राजस्व ग्राम में शाामिल करने व उनके नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज करने हेतु जिलाधिकारी को अभियान चलाने के निर्देश दिए। राय सिक्ख समाज व बंगाली समाज के लोंगो को अनुसूचित जाति मे शामिल करने के लिए दून यूनिवर्सिटी के द्वारा की गई एथनोग्राफिक स्टडी के आधार पर प्रस्ताव बनाने के लिए भाग सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाने को कहा और इस कमेटी में जिलाधिकारी भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी अपनी रिपोर्ट दिसम्बर माह तक राज्य सरकार को सैापेंगी ताकि उसे केन्द्र सरकार को भेेजा जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा हाईवे से छेवी पातशाही तक सडक बनाने, रायसिक्ख बाहुल्य गांवों में 300 विद्युत पोल व आवश्यक स्थानों पर ट्रांसफार्मर देने, रायसिक्ख विकास भवन निर्माण हेतु 25 लाख की धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।
भूतपूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत को 05 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार कई विकास कार्य कर रही है। इस अवसर पर श्री रावत को युवा राय सिक्ख समाज ने सरौपा भेंट किया।