नई दिल्ली: एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (यूनिसेफ) इंडिया का युवा एंबेसडर बनाया गया है। हिमा बच्चों के अधिकारों और आवश्यकताओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने, बच्चों और युवाओं की आवाज को मजबूत करने का काम करेंगी ।
यूनिसेफ इंडिया ने ट्वीट किया कि हमारी युवा एंबेसडर, हिमा दास हैं। वह एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विश्व बाल दिवस उत्सव के अवसर पर हिमा दास भारत की पहली युवा एंबेसडर हैं।
हिमा दास ने जुलाई 2018 में फिनलैंड में आयोजित आईएएफ विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।
आपको बता दें कि इससे पहले वह अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 400 मीटर स्पर्धा में तत्कालीन भारतीय अंडर 20 रिकॉर्ड 51. 32 सेकेंड के समय के साथ छठे स्थान पर रही थीं। हिमा दास 2020 टोक्यों में होने जा रहे इंटरनेशनल एथलीटिक्स मीट में देश के लिए पदक लाने की प्रबल दावेदार हैं।