कुमाऊं दौरे पर पहुंचे सीएम ने बुधवार को कई जगहों पर पार्टी प्रत्याशियों से पक्ष में जनसभाएं कीं। पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में आयोजित सभाओं में सीएम ने कहा कि निकाय और निगम क्षेत्रों में शामिल किए गए गांवों से अगले 10 साल तक हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा।
अल्मोड़ा में रैमजे इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की व्यवस्था जल्द की जा रही है। 2019 से हर हाल में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
बागेश्वर में उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार जिला मुख्यालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेजेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के क्रम में आवास निर्माण कराए जा रहे हैं। हर ब्लॉक को नई 108 एंबुलेंस मिलेंगी।
बागेश्वर समेत अन्य जिला मुख्यालयों पर जल्द आईसीयू की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बागेश्वर को भी एयर एंबुलेंस की सेवा देने का भरोसा दिया। हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में हुई सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गौलापार में बिना कायदे कानून के बस अड्डे का निर्माण कराया जा रहा था। सरकार अब कानून के मुताबिक बस अड्डा बनाएगी। जमरानी बांध को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर दिया है। अब बांध बनेगा।