देहरादून: राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से राजभवन में हंस फाउण्डेशन की मंगला माता जी ने भेंट की। राज्यपाल ने हंस फाउण्डेशन द्वारा उत्तराखण्ड सहित देश के कई स्थानों में किये जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों की सराहना की।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के समग्र विकास हेतु ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना जरूरी है। बहुत से कुटीर उद्योग तथा लघु उद्योग महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन इनके लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षण और मार्केटिंग में सहायक हो सकता है। विशेष रूप से उत्तराखण्ड के उत्पादों की विदेशों में ब्राण्डिंग और मार्केटिंग करने में हंस फाउण्डेशन को सहयोग करना चाहिए। चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हंस फाउण्डेशन अच्छा कार्य कर रहा है। राज्यपाल ने प्रदेश में विशेषज्ञ डाॅक्टरों विशेष रूप से महिला रोग विशेषज्ञों तथा बाल चिकित्सकों की उपलब्धता पर बल दिया।