बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सिंधि और कोंकणी स्टाइल में दोनों का विवाह 14-15 नवंबर को इटली के कोमो लेक स्थित ‘Villa del Balbianello’ में सात फेरे लिए के बाद संपन्न हुआ।
लेकिन पूरी दुनिया को था जिस वक्त का इंतजार वो आ गया है जी हां यहां हम बात कर रहे थे दीपिका और रणवीर की शादी की फोटो का जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था और वो इंतजार अब खत्म हो गया क्योंकि रणवीर-दीपिका ने आज शाम अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की इन तस्वीरों में दीपवीर किसी राजा-रानी की तरह नहीं लग लग रहे हैं। दीपिका सब्यासाची के आउटफिट और ज्वैलरी पहनकर कहर बरपा रहीं हैं। दीपिका और रणवीर ने कोंकणी रिवाज से शादी करने के दौरान काजीवरम की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने काफी भारी हार पहना हुआ है और के साथ बाकी की ज्वैलरी कैरी की है।
कोंकणी रिवाज से बाद सिंधी रस्म को निभाते हुए आज दीपिका और रणवीर ने आनंद करज विवाह किया। इस विवाह में दोनों ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था। दीपिका पंजाबी दुल्हन में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसस लाल जोड़े में किसी लाल परी से कम नहीं लग रही हैं।
आपको बता दें की इससे पहले दोनों की शादी की धुंधली तस्वीरें बुधवार और गुरुवार को सोशल मीडिया पर आई, लेकिन कोई भी फोटो क्लीयर नहीं रही. जिसकी वजह से दुनिया भर में दीपिका-रणवीर के चाहने वाले द्वारा ऑफिशियल फोटो का बेसब्री से इंतजार किया गया. बता दें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा. शादी समारोह में लगभग 40 मेहमान शामिल हुए. इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने के लिए दर्शक बेताब दिखे. बताया जा रहा है की यहां कड़े सुरक्षा निर्देशों और लोगों के कमरों के बाहर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं दी गई थी।