देहरादून: सोमवार को प्रमुख सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राधा रतूड़ी ने हेमवतीनंदन बहुगुणा बहुउद्देशीय शाॅपिंग काम्पलेक्स, घंटाघर में इंदिरा अम्मा कैंटीन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने कैंटीन संचालक राजराजेश्वरी स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों से बात कर निर्देश दिये कि कैंटीन को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाय।
कैंटीन का विस्तार किया जा रहा है, इसलिए कैंटीन में आने वाले बुजर्गों को विशेष प्राथमिकता दी जाय, उनके बैठने की उचित व्यवस्था की जाय। कैंटीन में साफ सफाई व्यवस्था पर प्रमुख सचिव द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास सफल रहा है। कैंटीन संचालिका द्वारा प्रमुख सचिव को बताया गया कि 15 अगस्त, 2015 को शुरू हुई इस कैंटीन में 30 सितम्बर, 2015 तक लगभग 38,000 लोगो द्वारा भोजन किया गया है। प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा शुरू की गई यह योजना काफी सफल रही है। एम.डी.डी.ए. को निर्देश दिये गये है कि इस प्रकार की कैंटीन शहर के अन्य हिस्सों में भी शुरू करने की संभावनाओं तलाशने के निर्देश दिये गये है। इस प्रकार के प्रयासों से जहां एक ओर स्वयं सहायता समूह मजबूत होंगे, वही दूसरी ओर लोगो सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल पायेगा। प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान कैंटीन में खाना खा रहे कुछ बुजर्गो से भी बातचीत की। उन्होंने पूछा कि कैंटीन में खाना कैसा मिल रहा है। कैंटीन में आये लोगो द्वारा संतोष व्यक्त किया गया कि यहां पर अच्छा और सस्ता भोजन मिल रहा है।