देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्टेट सभागार में शहर में अवैध तरीके से चल रहे व्यवसायिक वाहन (टैकरों) को नियमानुसार संचालित करने तथा शहर में परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के सम्बन्ध में परिवहन विभाग, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा गढवाल टैकर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने शहर में अनियमित व अवैध रूप से संचालित हो रहे टैकर्स व निजी व्यावसायिक वाहनों के नियमानुसार संचालन करवाने हेतु नगर मजिस्टेªट, एस.पी टैªफिक तथा परिवहन विभाग के समन्वय से एक समिति का गठन करके ऐसे वाहनों द्वारा सवारी उठाने तथा ड्राॅप करने हेतु एक निश्चित स्थान निर्धारित करनें तथा 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह समिति स्थान निर्धारण हेतु स्थानीय ग्राम पंचायत से भूमि उपलब्ध करवाकर किसी संस्था या सार्वजनिक विभाग को जिम्मेदारी भी तय करने के निर्देश दिये। उन्होने वर्तमान व्यवस्था बनाये रखने हेतु परिवहन व पुलिस विभाग को कार्यक्षेत्र के अधिकार के तहत कार्य संचालन के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गंतव्य स्थान निर्धारित होने के पश्चात कोई भी वाहन शहर में अनियमित रूप से संचालित नही होगा तथा विभिन्न यूनियनों के परस्पर हितों का भी टकराव नही होगा।