लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने के लिए 640 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इस धनराशि से चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया तथा इटावा में एक्सप्रेस-वे हेतु भूमि का अधिग्रहण/क्रय किया जायेगा।
औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की जद में आने वाले इन सात जनपदों में भूमि अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी के पक्ष में धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जनपद चित्रकूट, बांदा हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया तथा इटावा को क्रमशः 25 करोड़, 100 करोड़, 82 करोड़, 45 करोड, 210 करोड, 136 करोड एवं 42 करोड़ रुपये दिये गये हैं।