मुंबईः अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने शुक्रवार को अपना सातवां बर्थडे सेलिब्रेट किया. आज मुंबई में आराध्या की बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी का आयाजोन किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई जाने माने सितारे अपने बच्चों को लेकर पहुंचे. देखें तस्वीरें इस पार्टी में मां ऐश्वर्या और बेटी आराध्या दोनों मैचिंग ड्रेस में नज़र आईं. शिल्पा शेट्टी और उनके बेटे के साथ इनकी ये तस्वीर देखने को मिली है. इस पार्टी में ईशा देओल भी बेटी के साथ पहुंचीं.अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या ने इशा देओल के साथ पार्टी में तस्वीरें भी ाईं.
करन जौहर की बेटी रुही जौहर भी इस पार्टी में पहुंचीं.करन जौहर के बेटे यश जौहर भी इस पार्टी में पहुंचे फराह खान भी इस पार्टी में बेटे के साथ पहुंचीं.सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल भी बेटे के साथ इस पार्टी में पहुंचे.डब्बू रतनानी की पत्नी भी बेटी के साथ पार्टी अटेंड करने पहुंचीं.नीलिमा आजमी भी बेटी के साथ नज़र आईं शिल्पा शेट्टी बेटे के साथ पहुंचीं.अनु दीवान भी बच्चों के साथ पहुंचीं.पार्टी के लिए जाते वक्त गाड़ी में आराध्या बच्चन की ऐसी झलक मिली.अमिताभ बच्चन भी पोती आराध्या के इस खास मौके पर मौजूद रहे.बता दें कि कल भी बच्चन परिवार ने धूमधाम से आराध्या का बर्थडे सेलिब्रेट किया इस पार्टी की तस्वीरें ऐश्वर्या ने अपने इंस्टा पर शेयर की थीं.