ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी-20 सीरीज का आज यानी बुधवार को पहला मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में द गाबा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार जीत हासिल की है। बुधवार को खेला गया यह मैच टी20 सीरीज का पहला मैच था जिसे मेजबान टीम ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत धीमी रही लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के 46 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17 ओवर में 158 रन बनाए।
खेल के पहली पारी में बारिश होने की वजह से मैच को 17-17 ओवर का कर दिया गया था। डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिखर धवर (76) ने बनाए। शुरु के 10 ओवर तक खेल पूरी तरह भारत की पकड़ में था लेकिन कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी पर दबाव बनने से रनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। उधर रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में शिखर भी चलते बने और सारा दबाव मैदान में नए-नए उतरे दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के कंधों पर आ गया।