दोस्तों हाल ही में भारत के हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने 2017 का मिस वर्ल्ड खिताब अपने नाम किया था। बता दे कि 54वें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 में मानुषी ने विश्व सुंदरी का ताज जीता था।
गौरतलब है कि 20 साल की मानुषी दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वीमेन से पढ़ाई की है।
लेकिन आज वो एक अलग ही लाइफ जीती हैं मानुषी फिटनेस फ्रीक हैं इसलिए अपने घर में खुद के लिए एक छोटा सा पर्सनल जीम भी बनवा रखा हैं।
विश्व सुंदरी मानुषी को लोग घर पर प्यार से तपस्विनी के नाम से बुलाते हैं क्योंकि उनके पिता कहते हैं कि मानुषी अगर किसी बात को ठान लेती है तो उसे हासिल करके रहती है।