लखनऊ: प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचैरी ने सर्वोदय नगर, कानपुर स्थित आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग निदेशालय का सुबह 9ः40 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निदेशालय में 12 अपर सांख्किीय अधिकारी सहित सभी 40 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित मिले समस्त कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने एवं निदेशालय में तत्काल बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन स्थापित कराने के सख्त निर्देश दिए।
श्री पचैरी ने सभी 18 अनुभागों में कर्मियों की उपस्थिति देखी और पाया कि अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। सभी अनुभागों में कर्मियों के उपस्थिति न के बराबर थी। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम के सम्मुख उपस्थिति रजिस्टर में क्रॉस का निशान लगा दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने आचरण में सुधार लाना होगा। कार्यालय समय से आने और अपने उत्तरदायितवों पूरी निष्ठा से निर्वहन करने की आदत डालनी होगी, अन्यथा लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।