नई दिल्ली: अरविंद सक्सेना को यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस साल जून में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। सक्सेना आठ मई, 2015 को यूपीएससी के सदस्य बने थे। यूपीएससी में शामिल होने से पहले वह विमानन अनुसंधान केंद्र (एआरसी) के निदेशक के रूप में काम कर रहे थे।
सक्सेना 2020 तक यूपीएससी के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। 1978 बैच के भारतीय डाक सेवा अधिकारी सक्सेना 19 जून को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले मौजूदा विनय मित्तल की जगह पदभार संभालेंगे।
सक्सेना ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली से पढ़ाई की है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूपीएससी अध्यक्ष पद पर सक्सेना की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। source: oneindia