लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2012 से वर्ष 2018 तक मतदाता शिक्षा तथा जागरूकता हेतु किये गये बेस्ट कार्यों के लिए 04 श्रेणियों में नेशनल मीडिया अवार्ड 2018 दिये जाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 अलका वर्मा ने देते हुए बताया कि प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक (रेडियो) मीडिया तथा आॅनलाइन इंटरनेट/सोशल मीडिया श्रेणी में नेशनल मीडिया अवार्ड 2018 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित मीडिया नामांकन सीधे आयोग को भी भेज सकते हैं। डा0 वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रत्येक दशा में दिनांक 30.11.2018 तक आयोग को प्राप्त हो जाना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश संलग्न।