मुंबई: फिल्म 2.0 रिलीज हो चुकी है। फिल्म ऑडियंस कोकाफी पसंद आ रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत अहम भूमिका निभा रहे है। 2.0 के पहले दिन के कमाई के आंकडे सामने आने लगे है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन लगभग 25 करोड़ रु. का कारोबार किया है। ‘2.0’ के शुरूआती रूझान को लेकर फिल्म एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया हैः ‘2.0 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन लगभग 25 करोड़ रु. कमाए हैं। ये शुरूआती आंकड़े हैं और भी बड़े नंबरों की उम्मीद है।’
जहां उत्तर भारत में अक्षय कुमार का क्रेज देखा जा रहा है तो दक्षिण भारत में रजनीकांत के लिए दर्शक क्रेजी हो चुके हैं। 600 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी काफी फायदा मिल रहा है।
#2Point0 Hindi Day 1 All-India Nett – Early Estimates are around ₹ 25 Crs..
Expecting a Bigger Final number..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 30, 2018
शंकर ने निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 20 करोड़ रूपये की कमाई की है l अभी आधिकारिक फिगर आने बाकी हैं l इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस से करीब 55 करोड़ रूपये की ओपनिंग मिली है l