लखनऊ: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1090-वुमेन पावर लाइन चैराहे पर उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ परियोजना निदेशक, उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी श्री गौरव दयाल ने किया। उन्होंने कहा कि एचआईवी के मरीजों को उनकी बीमारी के अनुरुप उचित दवाएं दी जा रही हैं ताकि पीड़ित के शरीर में मौजूदा एचआईवी वायरस को प्रभावी होने से पहले निष्क्रिय किया जा सके। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स से बचाव क लिए इसके बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनता में व्यापक जागरुकता लाने का प्रयास किया जाता है।
परियोजना निदेशक ने कहा कि एड्स के प्रति जागरुकता तथा इससे बचाव के साथ-साथ युवाओं की सक्रिय भूमिका के उद्देश्य से समस्त जनपदों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एचआईवी से भयभीत होने की जरुरत नहीं है क्योंकि वर्तमान में एचआईवी संबंधी परामर्श, जांच, आवश्यक औषधियों सहित समुचित स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है। श्री दयाल ने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की विषय वस्तु ‘‘सकारात्मक जीवन जियो-अपना एचआईवी स्टेटस जानो‘‘ (स्पअम स्पमि च्वेपजपअमसल.ज्ञदवू ल्वनत भ्प्ट ैजेजने) है।