14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गौतम गंभीर ने ट्विटर पर कर दी संन्यास की घोषणा

मनोरंजन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आज मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।

बता दें कि दिल्ली के इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिये संन्यास की घोषणा की। गंभीर ने कहा, ”अपने देश के लिए 15 साल से भी अधिक समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल से अलविदा कहना चाहता हूं।”

58 टेस्ट मैचों में गंभीर ने 41.96 की औसत से 4154 रन बनाये जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है। उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाये. गंभीर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये जिसमें उनका औसत 27.41 का था। आईपीएल में भी उन्होंने सफलता का स्वाद चखा और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में कप्तान के तौर पर चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More