नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने फीजी दिवस के अवसर पर सभी फीजीवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से फीजी की जनता को फीजी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फीजी, भारत का महत्वपूर्ण साथी है और प्रशांत क्षेत्र में प्रभावशाली है। भारत हमेशा से फीजी के साथ विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में अग्रसर रहा है। पिछले साल मेरी फीजी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। इससे भारत-फीजी संबंधों में नए आयाम की शुरुआत हुई।