हरिद्वार/देहरादून: सोनाली पार्क रूड़की 36वीं नेशनल जूनियर रोविंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोविंग फेडरेशन आॅफ इण्डिया एवं रोविंग फेडरेशन आॅफ उत्तराखण्ड को इस चैपिंयनशिप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली देश की सभी 16 टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीतने से अधिक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेना होता है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो प्रतियोगी रनर अप रहे आने वाले समय में वे भी जरूर जीत कर जायेंगे। उन्होंने कहा कि रोविंग को लोकप्रिय बनाने के लिए उत्तराखण्ड में लोकल टीमें बनाई जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोविंग के क्षेत्र में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुझे उम्मिद है कि आगामी ऐशियाई एवं ओलम्पिक खेलों में रोविंग में भारत एवं उत्तराखण्ड की तरफ से अवश्य पदक प्राप्त होंगे। 2018 में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में रूड़की में वाटर स्पोर्टस के लिए कुछ स्थानों को विकसित करने का प्रयास किया जायेगा।
इस नेशनल रोविंग चैपियनशिप में उत्तराखण्ड 3 गोल्ड तथा एक सिल्वर पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहा। जबकि महाराष्ट्र 2 गोल्ड,2 सिल्वर तथा 2 ब्राउन्ज पदक के साथ द्वितीय एवं उड़ीसा एक गोल्ड तथा 1 सिल्वर के साथ तृतीय स्थान पर रहा।