लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज कानपुर स्थित ग्रीन पार्क में महात्मा गांधी-नेल्सन मण्डेला श्रृंखला के तहत भारत व दक्षिण अफ्रीका के मध्य आयोजित प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच देखा। मैच समाप्त होने के पश्चात मुख्यमंत्री ने क्रिकेट खिलाडि़यों से हाथ मिलाते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान व मैन आॅफ दि मैच ए0बी0 डीविलियर्स को एक लाख रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने ग्रीन पार्क पर सफलतापूर्वक मैच आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन और आयोजकों को बधाई दी। राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीन पार्क, कानपुर में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए राज्य सरकार और यू0पी0सी0ए0 के बीच एक एम0ओ0यू0 किया जा चुका है। इसके अलावा, लखनऊ में एक वल्र्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित कराने के लिए भी एम0ओ0यू0 किया जा चुका है।
श्री यादव ने बताया कि खिलाडि़यों को खेल के अवसर एवं प्रशिक्षण आदि की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्टेडियम, बहुउद्देशीय हाॅल, स्विमिंग पूल, छात्रावास भवन, जूडो हाॅल, जिम्नेजियम हाॅल, वेटलिफ्टिंग हाॅल, एस्ट्रोटर्फ हाॅकी मैदान, स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स, मिनी स्टेडियम, डाॅरमेट्री, इंडोर वाॅलीबाॅल हाॅल, सिन्थेटिक बास्केट बाॅल कोर्ट निर्मित कराए जा रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए छात्रावास भी संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें खिलाडि़यों को गहन प्रशिक्षण, भोजन, शिक्षा, चिकित्सा, आवास, किट आदि सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। यही नहीं, प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार दिया जाता है। ओलम्पिक खेलों में पदक विजेता खिलाडि़यों को एकल वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 6 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 4 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक प्राप्त करने वाले को 2 करोड़ रुपये दिया जाता है। इसके अलावा, टीम गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 2 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक प्राप्त करने पर 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों को प्रोत्साहन स्वरूप 10 लाख रुपये देने की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियन गेम्स एवं काॅमनवेल्थ गेम्स में एकल वर्ग में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करने पर क्रमशः 50 लाख रुपये, 30 लाख रुपये तथा 15 लाख रुपये का पुरस्कार तथा प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों को 5 लाख रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाने की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा राज्य सरकार महिला एवं पुरुष खिलाडि़यों को रानी लक्ष्मीबाई तथा लक्ष्मण पुरस्कारों से भी सम्मानित करती है, जिसके अंतर्गत इन्हें 50 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाता है।
श्री यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भूतपूर्व प्रसिद्ध खिलाडि़यों एवं पहलवानों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए क्रीड़ा संघों, क्लबों आदि को भी राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। खेल संघों द्वारा सामान्य वर्ग एवं विकलांग जन श्रेणी के खिलाडि़यों की राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी स्टेडियम, कमरों तथा स्विमिंग पूल आदि की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पूर्व संचालित होने वाले विशेष प्रशिक्षण शिविरों में खिलाडि़यों के डाइट मनी में समाजवादी सरकार ने दो-गुनी बढ़ोत्तरी की है।
राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर के खिलाडि़यों को दी जा रही आर्थिक सहायता 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 हजार रुपये प्रति माह कर दी गयी है। इसी प्रकार, राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों की आर्थिक सहायता की दर 3 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपये प्रति माह कर दी गयी है, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों की आर्थिक सहायता 5 हजार रु0 से बढ़ाकर 10 हजार रु0 प्रति माह कर दी गयी है। इन श्रेणियों के पात्र खिलाडि़यों की आय सीमा की छूट 10 हजार रु0 से बढ़ाकर 20 हजार रु0 कर दी गयी है। इसके अलावा, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार एवं खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित खिलाडि़यों को अथवा खेल जगत में उपलब्धियों के दृष्टिगत पद्मश्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित खिलाडि़यों को 20 हजार रु0 प्रति माह की पेंशन उपलब्ध कराने का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी व वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री श्री शिवकुमार बेरिया, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, बी0सी0सी0आई0 के सचिव श्री राजीव शुक्ला सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।