देहरादून: प्रदेश के समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति की वर्तमान स्थिति के बारे में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कक्षा 1-8 तक के अभिभावकों की आय सीमा के प्रतिबंध न होने एवं कक्षा 9-10 के छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2 लाख रूपये व इसके ऊपर(दशमोत्तर) कक्षाओं में अध्ययनरत्त छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय वाले किसी छात्र को इस लाभ से वंचित न रखा जाय। सरकार का प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद को राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजना का लाभ व्यक्ति को मिले। इसी प्रकार विभाग सुनिश्चित करे कि पिछड़ी एवं विकलांग पेंशन के पात्रों को सभी लाभ मिले। पात्र पाये जाने वाला प्रत्येक नागरिक योजनाओं से लाभान्वित हो।
श्री नेगी ने राज्य किसानों की पेंशन योजना पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की, उन्होंने राज्य सरकार की ओर से दो हेक्टेयर से कम भूमि पर कृषि करने वाले किसानों को किसान पेंशन योजना का लाभ व्यापक रूप से पात्रों को दिये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि गौरा देवी कन्याधन योजना 12 वीं पास बीपीएल परिवार की कन्या को ग्रामीण क्षेत्रों में 15976 वार्षिक आय तथा शहरी क्षेत्रों में 21206 वार्षिक आय वाले परिवारों की बालिकाओं को 50 हजार सरकार की ओर से दी जाने वाली राष्ट्रीय बचत पत्र तथा सावधि जमा पत्र से सभी पात्रों को सुविधा का लाभ पहॅंुचाया जाय।
उन्होंने कहा कि परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर राज्य सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों को जनश्री बीमा योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि से परिवारों को लाभान्वित करते हुए उक्त योजना के व्यापक स्तर पर प्रचार करने के निर्देश दिये। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सभी पेंशन और छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक राज्य वासियों को मिले इसके लिए विभाग और अधिकारी पूरे राज्य में ब्लाॅकवार कैम्प आयोजित करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण एस.राजू, अपर सचिव/निदेशक जनजाति कल्याण किशन नाथ, संयुक्त निदेशक जनजाति निदेशक योगेन्द्र रावत, उप निदेशक समाज कल्याण अनिल नौटियाल सहित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।