देहरादून: वाणिज्यकर आयुक्त दिलीप जावलकर द्वारा रियल एस्टेट डेवलपर्स एवं बिल्डर्स/ स्टेक होल्डर्स के साथ उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं सुझाव को आमंत्रित करने के सम्बन्ध में रिंग रोड स्थित वाणिज्य कर निदेशालय में बैठक सम्पन्न की।बैठक में वाणिज्यकर विभाग में कम्प्यूटरीकरण से सम्बन्धित विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किये गये जिसके समाधान हेतु आयुक्त द्वारा एक समिति के गठन के निर्देश दिये गये जो वाणिज्यकर विभाग तथा व्यापारियों के बीच संवाद स्थापित करेगी तथा कम्यूटरीकरण की सभी समस्याओं का गहन अध्यन करके उसका समाधान भी सुझायेगी।
बैठक में आगामी अपै्रल 2016 में जी.एस.टी के लागू होने के क्रम में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया जिसमें स्टेक होल्डर्स को भी विचार-विमर्श हेतु आमंत्रित किया गया तथा आगामी 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में जी.एस.टी से सम्बन्धित बैठक के प्रस्तावित होने के कारण 10 लोगों की एक समिति गठित की गयी है जो दिल्ली में होने वाली जी.एस.टी की बैठक में प्रतिभाग करेगी तथा इस समिति में सदस्य के रूप में दो विभागीय अधिकारी तथा आठ स्टेक होल्डर्स को सदस्य नामित किये गये हैं। बैठक में विभागीय ढांचे के पुनर्गठन के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया, जिसमें मुख्यतः परिवर्तन स्वरूप पूर्व में 2 जोन के स्थान पर वर्तमान में 4 जोन तथा 4 सम्भाग के स्थान पर 8 सम्भाग बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त अन्य लम्बित मुद्दो पर भी विचार-विमर्श किया गया तथा आयुक्त वाणिज्यकर ने सभी स्टेक होल्डर्स के सुझावों व समस्याओं पर उचित संज्ञान लेने तथा शासन स्तर पर लम्बित विधिक प्रकरणों को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। बैठक में स्टेक होल्डर्स तथा अधिवक्ता द्वारा आनलाइन शाॅपिगं कर, काॅमर्स पर प्रवेश कर आरोपित करने, ई-फार्म 16 को वैकल्पिक बनाने, कम्प्यूटरीकरण प्रकिया में आई.डी मिस्मैच जैसी समस्या को दुरूस्थ करवाने तथा कम्प्यूटरीकरण प्रक्रिया को सरल बनाये जाने का स्वागत किया।
बैठक में वाणिज्यकर अपर आयुक्त (मुख्यालय) पियूष कुमार, काशीपुर जोन एन.सी शर्मा, देहरादून जोन एन.एस पांगती, हरिद्वार जोन बी.बी मठपाल तथा रूद्रपुर जोन आई.एस वृजवाल, अध्यक्ष सूक्ष्म उद्योग सलाहकार समिति धर्मपाल अग्रवाल, उत्तराखण्ड उद्योग प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रान्तीय उद्योग प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष एन.पी दिवान, उत्तराखण्ड सिडकुल उद्योग एसोसिएशन चेयरमैन हरेन्द्र कुमार गर्ग आदि अधिवक्ता व स्टेक होल्डर्स सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।