लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में समाजवाद लाने का काम किया है। समाजवादी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर हुई हैं। वर्तमान में राज्य में सभी के लिए सस्ती एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हैं, इन सेवाओं को लगातार और बेहतर करने का प्रयास जारी है।
मुख्यमंत्री आज यहां मेदान्ता-अवध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेदान्ता-अवध अस्पताल के निर्माण के लिए अस्पताल के संस्थापक डाॅ0 नरेश त्रेहन को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश में अच्छे इलाज के लिए एम्स के साथ मेदान्ता अस्पताल का नाम लिया जाता है। अच्छे इलाज और मरीजों के प्रति समर्पण के लिए डाॅ0 त्रेहन और उनकी टीम ने दुनिया भर में नाम कमाया है। प्रदेश सरकार इस अस्पताल के निर्माण के लिए अपना सहयोग करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि लखनऊ में मेदान्ता-अवध के बन जाने से गरीबों को आधुनिक और अच्छा इलाज मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि लखनऊ का विकास मेडिकल राजधानी के रूप में हो रहा है। यहां पर पहले से ही पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0, लोहिया संस्थान जैसे चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी पहचान रखने वाले संस्थानों के साथ कई अन्य उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थान मौजूद हैं। आज मेदान्ता-अवध का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। जल्द ही यहां पर एक कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण शुरू होने वाला है। इन संस्थानों के बन जाने से इलाज के एक अच्छे केन्द्र के रूप में लखनऊ की पहचान और अधिक मजबूत हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार राज्य मंें विकास कार्यांे को संतुलन के साथ अंजाम दे रही है। एक ओर मेट्रो रेल परियोजनाएं तेजी से विकसित की जा रही हैं, तो दूसरी ओर साइकिल को बढ़ावा देने के लिए साइकिल टैªक बनाने के साथ अन्य कदम उठाए गए हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के बन जाने से न केवल देश व प्रदेश की राजधानियां आपस में जुड़ जाएंगी, बल्कि तमाम शहर और गांव भी आपस में तथा इन राजधानियों से जुड़ेंगे। एक्सप्रेस-वे के साथ बनने वाली मण्डियों से विभिन्न प्रकार के उत्पादों की आवाजाही भी तेजी से बढ़ेगी, जिससे महंगाई पर भी लगाम लगाया जाना सम्भव हो पाएगा। प्रदेश सरकार शहर और गांव सभी क्षेत्रों के लोगों की तरक्की के लिए प्रयास कर रही है। उन्हांेेने कहा कि जहां मेदान्ता अस्पताल का निर्माण होगा, उस इलाके का तेजी से विकास हो रहा है। साथ ही, राज्य सरकार पुराने लखनऊ में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर भी पूरा ध्यान दे रही है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में संचालित एम्बुलेन्स सेवा दुनिया की सबसे बड़ी एम्बुलेन्स सेवा है। राज्य सरकार की कोशिश है कि एम्बुलेन्स सेवा की भंाति ही बेहतर पुलिस सेवा भी संचालित की जाए। इसके तहत ‘100’ नम्बर पर काॅल करने से एम्बुलेन्स की भांति पुलिस भी 10 मिनट में पहंुचेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने डाॅ0 नरेश त्रेहन का लखनऊ मंे स्वागत करते हुए कहा कि डाॅ0 त्रेहन बड़े डाॅक्टर ही नहीं, बड़े इंसान भी हैं। इनके मन में मनुष्य के प्रति बहुत करुणा और दया है। उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने जनता को जितनी सुविधाएं मुहैया करायी हैं, इतनी सुविधाएं देश की किसी अन्य सरकार द्वारा नहीं दी जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के नारे ‘रोटी, कपड़ा सस्ती हो-दवा पढ़ाई मुफ्ती हो’ को साकार करने का काम किया है। दुनिया के वही देश मजबूत होकर उभरे हैं, जहां शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। राज्य सरकार ने इन दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन कहा कि के0जी0एम0यू0, से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले डाॅ0 नरेश त्रेहन ने मेदांता-अवध के जरिए उत्तर प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार जनता को सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है। यह अस्पताल राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों को और मजबूत करेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेदान्ता ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 नरेश त्रेहन ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से लखनऊ वापस आकर उत्तर प्रदेश के लिए कुछ करने का सपना पूरा हुआ है। इसके निर्माण में प्रदेश सरकार ने पूरा सहयोग दिया है। मेदान्ता गु्रप भी प्रदेश सरकार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों के साथ-साथ राज्य में हेल्थ डिलिवरी सिस्टम को मजबूत बनाने मंे पूरा सहयोग करेगा। मेदान्ता-अवध के निर्माण में लगभग 01 हजार करोड़ रुपये का व्यय आएगा। यहां पर 800 डाॅक्टर, 03 हजार नर्सेज तथा लगभग 02 हजार पैरामेडिकल स्टाफ काम करेगा। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश की जाएगी कि 18 महीनों में अस्पताल को शुरू किया जा सके। अस्पताल के कामयाब होने पर अस्पताल के सेटेलाइट सेण्टर्स प्रदेश के अन्य स्थानों में स्थापित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने शिलापट्ट का अनावरण किया तथा बटन दबाकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 नरेश त्रेहन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।