लखनऊ: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एरा मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती मरीज श्री इरशाद अहमद (60 वर्ष), सतरोहन लाल (56 वर्ष) से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। श्री सिंह ने कहा कि सभी लाभार्थियों के जीवन में आयुष्मान भारत योजना की वजह से एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के जरिये स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सकरात्मक व क्रान्तिकारी बदलाव आने की उम्मीद जताते हुए श्री सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए यह योजना वरदान सिद्ध होगी। श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के जरिए अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाये।