देहरादून: शनिवार को इंडियन कैम्ब्रिज स्कूल, डालनवाला में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पांचवी उत्तराखण्ड राज्य टाइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उत्तराखण्ड राज्य टाईक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता इंडियन कैम्ब्रिज स्कूल में दो दिन (17 व 18 अक्टूबर, 2015) तक चलेगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि टाईक्वांडो एक फ्रेंडली खेल है। इससे न केवल शारीरिक व मानसिक मजबूती मिलती है, बल्कि सैल्फ डिफेंस में भी सहायक है। मुख्यमंत्री ने खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देहरादून की बालिका शिक्षण संस्थानों में पार्ट-टाईम टाईक्वांडो की ट्रेनिंग शुरू करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आयोजकों व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में खेलों का वातावरण बन रहा है। राज्य की खेल प्रतिभाएं अपना कौशल दिखा सकती है।