देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित की जा रही उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग 2015 के समापन समारोह के अवसर पर विजेता टीम व खिलाडि़यों
को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। विजेता रही हरिद्वार की टीम को 6 लाख रूपये व ट्राॅफी प्रदान की गयी साथ ही उपविजेता रही चमोली की टीम को 4 लाख रूपये व ट्राॅफी प्रदान की गयी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रतिभागी टीमों की प्रशंसा करते हुये कहा कि आप लोगों को अभी थकना नहीं है बल्कि अभी और आगे जाना है। उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन की प्रशंसा कहते हुये उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी सी और मेहनत की जाय तो उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन को भी मान्यता मिल जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अगले साल उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के आयोजन में सरकार भी साथ खड़ी रहेगी साथ ही अगले साल इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिये एक स्टेडियम भी उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता के भाग लेने वाले प्रतिभागी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक भी पहुँचेंगे।
सांसद तरूण विजय, विधायक उमेश शर्मा काऊ, राजकुमार, उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पी.सी. वर्मा, प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।