देहरादून: बीजापुर हाउस में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय अभियान के तहत बीएसएफ की साईकिल रैली को गंगोत्री के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बीएसएफ द्वारा दिल्ली से गंगोत्री के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया है।
इसके आगे गौमुख तक अभियान दल पैदल जाएगा। वहां से कूड़ा-कचरा को एकत्र किया जाएगा। वापसी में गौमुख से राफ्टिंग द्वारा ऋषिकेश आएंगे और वहां से साईकिलों द्वारा दिल्ली जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्वर्ण जयंति वर्ष पर बधाई देते हुए कहा कि जून 2013 की आपदा के बाद बचाव व राहत कार्यों में बीएसएफ सहित विभिन्न एजेंसियों की सराहनीय भूमिका रही थी। राज्य दिवस के अगले दिन अर्थात 10 नवम्बर को देहरादून में धन्यवाद दिवस का आयोजन कर सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस, बीएसएफ, बीआरओ, अन्य सैन्य व अर्धसैन्य बलों, सामाजिक संगठनों का जून 2013 की आपदा के बाद उŸाराखण्ड में राहत व पुनर्निर्माण कामों में सहयोग देने के लिए प्रदेश की ओर से आभार व्यक्त किया जाएगा।