बदायूॅ: थाना कोतवालीनगर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला छोटी सराय में थाने के हिस्ट्रीशीटर नईम राजा निवासी खण्डसारी थाना कोतवालीनगर जनपद बदायूॅ की पुरानी रंजिश में मो0 हाशिम आदि 12 लोगों ने फायरिंग कर हत्या कर दी ।
इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर मु0अ0सं0 1163/15 धारा 147/148/149/307/302 भादवि बनाम मोहम्मद हाशिम आदि 12 व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।